नोएडा। शायद आप यह बात पहली बार सुनेंगे कि पोस्टमार्टम हाउस में भी इश्क फरमाया जा जाता है। जी हां यह बात उत्तर प्रदेश के हाइटेक सिटी नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस की है, जहां की एक 6.17 मिनट की वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
दिल्ली से सटे नोएडा में शर्मिंदगी भरा एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पोस्टमार्टम हाउस में एक युवक महिला के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने का प्रयास करता नजर आ रहा है। जिसके पुलिस व प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया जा रहा है। विडियो शनिवार को वायरल हुआ था।
इस मामले में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तत्काल मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस काफी गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है। मामला हाइलाइट होने की वजह से लखनऊ तक आवाज पहुंच गई है। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी जवाब मांगा गया है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक भानू प्रताप (29), शेर सिंह (30) और परवेन्द्र (30) को गिरफ्तार किया गया है। भानु प्रताप मूल रूप से एटा का रहने वाला है। वह नोएडा के सेक्टर-94 में पोस्टमार्टम हाउस के पास रहता है। शेर सिंह भी पोस्टमार्टम हाउस के पास रहता है और मूल रूप से जिला अमरोहा का रहने वाला है। तीसरे आरोपी जेवर का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल सेक्टर-126 रायपुर में रहता है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
वीडियो में दिख रहा है कि पोस्टमार्टम हाउस में एक महिला के साथ अज्ञात व्यक्ति शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास कर रहा है। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति इसकी वीडियो बना लेता है। शारीरिक संबंध बनाने वाला व्यक्ति महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई देता है। वीडियो को वायरल करते वक्त लिखा जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति पोस्टमार्टम हाउस में सफाई का काम करता है, जबकि महिला बाहर से बुलाई गई थी।
प्रसारित वीडियो में एक व्यक्ति चाय की दुकान से पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले कक्ष में पहुंचता है। वहां एक सफाई कर्मी महिला के साथ मौजूद है। वह महिला से जमीन पर कुछ बिछाने की बात कह रहा है। फिर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति दूसरे कमरे से चादर लाकर सफाई कर्मी को देकर बाहर आता है। कुछ देर बाद जब वह दोबारा डीप फ्रीजर वाले कक्ष में जाता है तो सफाई कर्मी महिला के साथ जमीन पर आपत्तिजनक स्थिति में मिला। वह महिला के साथ जोर जबरदस्ती करता वीडियो में दिखाई दे रहा है और सफाई कर्मी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद है। वीडियो में दिख रही महिला बाहरी है, क्योंकि पोस्टमार्टम हाउस पर किसी महिला कर्मचारी की ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं लगाई गई है। बताया जाता है कि सफाई कर्मी पहले दनकौर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात था। जून माह में इसकी ड्यूटी पोस्टमार्टम हाउस में लगी है।