अररिया (बिहार)। बिहार के अररिया जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नगर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक को चोरी के आरोप में बंधक बना लिया और उसके हाथ बांधकर उसके साथ बेरहमी की। उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल कर उसके साथ अमानवीय कृत्य किया गया।
इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने युवक को पकड़ कर रखा है और एक शख्स लाल मिर्च उसके प्राइवेट पार्ट में डाल रहा है। इतना ही नहीं वह लकड़ी के छोटे टुकड़े को उसके प्राइवेट पार्ट में भी डालता है। इस दौरान कुछ लोग उसे गाली भी दे रहे हैं।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर जमकर राजनीति शुरू हो गई है। राजद ने इस वीडियो को अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह है नीतीश भाजपा का महागुंडाराज-महाजंगलराज! यह तालिबान से भी बदतर है। सीएम को होश-ओ-हवास नहीं है। प्रतिदिन बिहार में सैंकड़ों मर्डर हो रहे हैं।” इधर, इस वीडियो के पुलिस के संज्ञान में आने के बाद इसकी सत्यता की पुष्टि की गई।
अररिया नगर के थाना प्रभारी मनीष रजक ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हुई। यह पूरा मामला अररिया नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक के पास की है। उन्होंने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान इस्लाम नगर निवासी सफात मियाजी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।