शामली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना एएचटीयू की टीम द्वारा जनपद में बाल श्रम के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कार्यवाही करते हुए तीन दुकानों से तीन बाल किशोरों को श्रम करते हुए पकडा गया है। जिस पर कार्यवाही करते हुए टीम ने दुकान मालिकों के विरूद्ध नोटिस जारी किया है।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देश पर बालश्रम, बालभिक्षावृत्ति एवं एक युद्ध नशे के विरुद्ध, मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया।
थाना एएचटीयू टीम द्वारा शामली कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं मुख्य बाजारों में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाया गया है।
थाना प्रभारी एएचटीयू अवनीश कुमार, कांस्टेबल विजय पाल सिंह, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार व श्रम विभाग से विप्लव दीक्षित द्वारा आसपास चैकिंग करते हुए दुकानदारों व कारोबारियों एवं आम जनमानस को नाबालिक बालकों से मजदूरी आदि न कराने सम्बन्धी दिशा निर्देश देते हुए जागरूक किया गया ।
चैकिंग के दौरान 3 प्रतिष्ठानों से 18 वर्ष से कम आयु के 3 बाल किशोर श्रम करते हुए पाए गए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा मौके पर निरीक्षण टिप्पणी अंकित कर प्रतिष्ठान मालिकों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया।