मुजफ़्फरनगर। क्रांतिसेना व शिवसेना द्वारा आगामी 4 सितंबर को मुस्लिम जनसंख्या नियंत्रण कानून, वक्फ बोर्ड को सिरे से भंग करने व रोहिंग्या बांग्लादेशी घुसपठियो को देश से बाहर करने की मांग को लेकर पश्चिम उत्तरप्रदेश के तमाम जनपदों में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
क्रांति सेना के प्रकाश मार्किट पार्टी स्थित कार्यांलय पर आयोजित पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा व संचालन मंडल अध्यक्ष शरद कपूर द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए क्रांतिसेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि देश के अंदर तेजी के साथ बढ़ रही मुस्लिम आबादी देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है, यदि समय रहते विस्फोटक रूप से बढ़ रही मुस्लिम आबादी पर अंकुश नहीं लगा, तो भारत में बंगलादेश जैसे हालातों को रोका नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि भाजपा आज केंद्र व कई राज्यों मे सत्तारूढ़ है, लेकिन दुर्भाग्य है कि आज भाजपा सरकार भी मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति पर चलने लगी है, उन्होंने वक्फ बोर्ड को भी हिंदू विरोधी संस्था बताते हुए कहा कि देशभर में हिंदुओं की बेशकीमती जमीनों पर आज वक्फ बोर्ड का कब्जा हो चुका है, वक्फ बोर्ड के अधिकारी जिसे चाहे उस संपत्ति पर अपना अधिकार जमा देते हैं और हिंदुओं को उस संपत्ति से अपना अधिकार छोडऩा पड़ता है, जबकि देश में वक्फ बोर्ड की कोई आवश्यकता नहीं है, इसमें संशोधन करने के बजाय इसे पूरी तरह भंग किया जाना और अति आवश्यक है।
इस अवसर पर महासचिव पंडित संजीव शंकर ने रोहिंग्या बंग्लादेशी घुसपेठियों को अब तक देश से बाहर नहीं करने पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 2014 से पूर्व देश में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर बड़े आंदोलन चलाए और सत्ता में आने पर इन घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की बात कही थी, लेकिन तीसरे टर्म में आने के बाद भी बीजेपी सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही है, जबकि इन घुसपैठियों की संख्या आज बढ़कर करोड़ों में पहुंच चुकी है, उन्होंने 4 सितंबर को होने वाले विशाल प्रदर्शन में सभी कार्यकर्ताओ को दोपहर 12 बजे प्रकाश मार्किट कार्यालय पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आवाहन किया।
बैठक में मंडल प्रमुख शरद कपूर व महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम चौधरी ने कहा कि क्रांति सेना एक मात्र ऐसा संगठन है जो राष्ट्रीय और जनहित के मुद्दो पर खुल कर बोलता है। बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, मंडल अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के आलोक अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ वेदप्रकाश शर्मा, शिव सेना जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, क्रांति सेना जिला प्रभारी आनद प्रकाश गोयल, महिला जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी, देवेंद्र चौहान, नरेंद्र ठाकुर, संजीव वर्मा, अमित गुप्ता, ओमकार, पंडित संजय गोयल, ललित रुहेला, आशीष मिश्रा, मंगत राम, उज्ज्वल पंडित, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, ब्रजपाल कश्यप, राजन वर्मा, चेतन देव विश्वकर्मा, अंकुर जैन, राजेंद्र तायल, मिथलेश देवी, प्रदीप जैन, हेमकुमार कश्यप आदि उपस्थित रहे।
क्रांतिसेना के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने रामपुरी निवासी लोकेश सैनी तथा पिछले दिनों पदमुक्त किये गए भिक्की गांव निवासी डाक्टर योगेंद्र शर्मा व लुहारी खुर्द निवासी मनोज सैनी को क्रांति सेना की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। उक्त सभी व्यक्ति पिछले काफ़ी समय से दूसरे दलों के एजेंट के रूप में कार्य कर क्रांतिसेना को कमजोर करने की साजिश में शामिल थे।