मेरठ। बंद मकान से चोर 80 हजार की नकदी और चार लाख कीमत के आभूषण चोरी कर ले गए। जिला बुलंदशहर के गांव शिकारपुर निवासी शेरअली पुत्र जाहिद पावरलूम में काम करता है।
वह पत्नी गुलशन के साथ जाकिर कॉलोनी निवासी आजाद के मकान में किराये पर रहता है। गुलशन आठ दिन से अपने मायके पिलखुवा गई हुई थी। शेरअली पत्नी को लेने सुसराल गया था।
रात 12 बजे दंपती अपने कमरे पर पहुंचे तो अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। शेरअली ने पड़ोसी किरायेदार पर चोरी की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।