Wednesday, January 15, 2025

मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल, दो पुलिसकर्मी चोटिल

मेरठ। थाना टीपी नगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को दबोचा है। इससे पहले बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार होने की कोशिश की गई। सोमवार तड़के थाना टीपी नगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को दबोचा है। इससे पहले बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार होने की कोशिश की गई।

 

 

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल बदमाश और दोनों पुलिस कर्मियों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान अजय(28) पुत्र प्रदीप निवासी घास मंडी वाल्मीकी बस्ती थाना ज्वालापुर हरिद्वार (उत्तराखण्ड) के रूप में हुई है। बीती 8 अगस्त को सतीश कुमार शर्मा निवासी ज्वाला नगर गौरी शंकर मन्दिर के पीछे थाना टीपीनगर मेरठ के घर में चोरी हुई थी। चोरी के सम्बन्ध में थाना टीपी नगर पर धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना के सम्बन्ध में पूर्व में 16 अगस्त को दो अभियुक्त आकाश व सौरभ मय चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है।

 

 

आज यानी सोमवार को थाना टीपीनगर पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे अभियुक्त अजय पुत्र प्रदीप को मुखबिर की सूचना पर थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा मलियाना फाटक के पास हापुड रेलवे लाईन के किनारे एफसीआई गोदाम के पास अभियुक्त का पीछा करते समय अभियुक्त द्वारा दोनों तरफ से पुलिस पार्टी से घिर जाने पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की तथा जवाबी फायरिंग में अभियुक्त उपरोक्त के दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया। आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर हापुड रेलवे लाईन के किनारे अभियुक्त उपरोक्त को समय 02.48 बजे रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!