फिरोजाबाद । रामगढ़ थाना पुलिस टीम ने बुधवार को युवक की हत्या का खुलासा किया है। युवक की हत्या उसकी ही पत्नी ने प्रेमी के सहयोग से की थी। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
थाना रामगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत रजीउद्दीन की 30 अगस्त की रात्रि में हत्या कर दी गई थी। शव को नहर में फेंका गया था। भाई ताजुद्दीन ने तीन सितम्बर को थाना रामगढ़ पर भाई रजीउद्दीन की हत्या का आरोप भाभी हिना और उसके प्रेमी सलमान वेग पर लगाते हुए तहरीर दी थी। उसने यह भी बताया कि दो साल पहले भाभी हिना का अवैध सम्बंध सलमान से हुआ था। इसका भाई विरोध करता था। उसने यह बात मुझे बतायी थी।
आरोप है कि भाभी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर भाई की हत्या की है। रजीउद्दीन का शव सिरसागंज नहर में मिला था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला हिना को प्रेमी संग नगला बरी चौराहा से आगे सर्विस रोड पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।