Friday, September 20, 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 40 उम्मीदवार

नयी दिल्ली – कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 40 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति में इन सभी उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है

पंचकूला से चंद्र मोहन , अंबाला सिटी से चौधरी निर्मल सिंह , मुलाना (सु) से पूजा चौधरी,

जगाधरी से अकरम खान , यमुनानगर से रमन त्यागी , पेहोवा से मंजीत सिंह छाता ,

गुहिया (सु) से देवेंद्र हंस , कलायत से विकास सहारन , कैथल से आदित्य सुरजेवाला ,

घरौंदा से वीरेंद्र सिंह राठौड़ , पुंडरी से सुल्तान सिंह जदोला , इंद्री से राकेश कुमार कंबोज,

करनाल से सुमिता विर्क , पानीपत शहर से वीरेंद्र कुमार शाह , राय से जय भगवान अंटील,

जींद से महावीर गुप्ता , फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया , रतिया से जमैल सिंह ,

सिरसा से गोकुल सेतिया , ऐलनाबाद से भारत सिंह बेनीवाल , आदमपुर से चंद्रप्रकाश ,

हंसी से राहुल मक्कार , बरवावा से रामकिशोर घोरेला , हिसार से रामनिवास रारे , नेलवा से अनिल मान , लोहारू से राजवीर सिंह फर्टिया , भादरा से सोमवीर सिंह , दादरी से मनीषा सांगवान , भवानी खेड़ा (सु) से प्रदीप नरवाल , अटेली से अनीता यादव ,

नारनौल से राव नरेंद्र सिंह , बवाल (सु) से डॉ एम एल रंगा , कोसली से जगफिश यादव ,

पटौदी (सु) से प्यारी चौधरी , हतिन से मोहम्मद इसराइल , पलवल से कारण दलाल ,

पृथला से रघुवीर तिबतिया , बडकल से विजय प्रताप , बल्लभगढ़ से श्रीमती पराग शर्मा ,

फरीदाबाद से लखन कुमार सिंगला को टिकट दिए गए है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय