शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट पहुंचे जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के पदाधिकारियों में हाथरस में 6 वर्षीय मासूम के साथ हुई हैवानियत की घटना को लेकर भारी आक्रोश है।जहा संगठन के लोगों ने सीएम के नाम जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए इस घृणित कृत्य को करने वाले आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने सहित कई अन्य कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच तकनीक समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा
आपको बता दें कि गुरुवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के करीब आधा दर्जन पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे।जहा उन्होंने कुछ दिन पूर्व हाथरस में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ एक हैवान द्वारा दरिंदगी किए जाने के मामले को लेकर रोष व्यक्त करते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नाम जिला अधिकारी अरविंद चौहान को एक ज्ञापन सौंपा।
पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को किया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त
जहा संगठन के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके समाज की 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ एक कुंठित मानसिकता रखने वाले युवक के द्वारा रेप की घटना कारित की गई है और घटना के बाद से ही 6 वर्षीय मासूम पूरी तरह क्षत विक्षत है। मासूम बच्ची की हालत बेहद गंभीर है और वह हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ने को मजबूर है।जिसके चलते समूचे समाज में आक्रोश है। संगठन के लोगो ने सरकार से उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को कम से कम फांसी की सजा दिए जाने,आरोपी की सारी संपत्ति नष्ट करने और पीड़ित परिवार की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।