चंडीगढ़। किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंधेर ने वीरवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंत्रियों (जो किसान नेताओं से वार्ता करने वाले हैं) से बात करें और मांगें मानने को कहें।
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर संघर्ष समिति के 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के बाद पिछले तीन दिनों से हरियाणा – पंजाब सीमाओं पर किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच टकराव और तनाव की स्थिति बनी हुई है। आज केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय की किसान नेताओं से तीसरे दौर की वार्ता होने वाली है।
पंधेर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि या तो उनकी मांगें मानी जायें या उन्हें दिल्ली में शांतिपूर्वक विरोध करने दिया जाये। चूंकि यह एक लोकतान्त्रिक देश है और किसानों को शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बातचीत के लिये उनका एजेंडा वही होगा, जो मांगें वह पहले रख चुके हैं। किसानों की मांगों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी का कानून बनाने और कर्ज माफी तथा अन्य मांगें शामिल हैं।