Tuesday, April 1, 2025

अमित शाह का बिहार दौरा सफल, लालू के गढ़ से ‘जंगलराज’ की दिलाई याद : शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हुए इस दौरे को काफी सफल बताया। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “अमित शाह का बिहार दौरा बहुत सफल रहा है। पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात की और फिर सहकारिता सम्मेलन और गोपालगंज की रैली को संबोधित किया। उन्होंने एनडीए के विधायकों के साथ बैठक की। अमित शाह ने गोपालगंज भाषण के दौरान कहा कि बिहार को फिर से जंगलराज में पहुंचाना है। उन्होंने परिवारवाद की राजनीति की याद दिलाई। उस समय लालू यादव का एक एजेंडा था, बिहार नहीं बल्कि परिवार का विकास हो। बिहार के लोगों के लिए लालू के परिवार ने कोई काम नहीं किया। लालू जी गोपालगंज से रहने वाले हैं, शाह ने उसी जमीन से जाकर उन्हें ललकारने का काम किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भी प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।

” कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, “वक्फ संशोधन बिल किसी के अहित में नहीं, बल्कि सभी के हित में है। इस बिल को लेकर मुस्लिम समाज के बीच दुष्प्रचार ज्यादा है। बिल आने से न तो किसी के मस्जिद, दरगाह और न ही कब्रिस्तान जाने वाला है। वक्फ की जो जायज जायदाद है, वो रहेगी। लेकिन नाजायज तौर पर वक्फ कोई दावा नहीं कर पाएगा। ऐसे में वक्फ संशोधन विधेयक में विवाद का कोई सवाल नहीं है।” ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के वक्फ संशोधन बिल के विरोध पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, “उनकी पार्टी में इत्तेहादुल है, लेकिन वो इससे जुड़ा हुआ कोई काम नहीं करते। सिर्फ लोगों को भड़काने और नफरत फैलाने का काम करते हैं। देश में अगर हिंदू-मुस्लिम के बीच कहीं भी तनाव होता है, उसके पीछे ओवैसी की पार्टी होती है। उनकी जहरीली जबान से तनाव होता है। उन्हें कोई क्षमा करने वाला नहीं है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय