लखनऊ। लखनऊ में आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला, डीआईजी CBCID और पूर्व पुलिस अधीक्षक रामपुर के खिलाफ शासन द्वारा जांच बैठाई गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने शत्रु संपत्ति के मामले में आज़म खान का नाम मुकदमे से हटाने और विवेचना से गंभीर धाराओं को हटाने के निर्देश दिए थे।
इस मामले की जांच के लिए गृह विभाग ने उच्च स्तरीय दो सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसमें आईएएस वी चैत्रा (कमिश्नर अलीगढ़) और आईपीएस मंजिल सैनी (आईजी विजिलेंस) शामिल हैं।