Friday, April 18, 2025

मुजफ्फरनगर में हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर हुआ पानी-पानी, जनजीवन ठप

मुजफ्फरनगर। आज जब अधिकांश नागरिक और बच्चे रविवार की छुट्टी का आनन्द लेने के लिये उत्सुक थे, तभी सुबह सवेरे हुई शहर में मूसलाधार बारिश से शहर में चारों ओर पानी ही पानी भर गया। पानी भरने और मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

 

 

बारिश शनिवार-रविवार की देर रात्रि करीब 1 बजे शुरू हो गयी थी, लेकिन रविवार को सुबह तड़के मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश के कारण शहर के शिव चौक, पान मंडी, रुड़की रोड, नावल्टी चौराहा, एसडी मार्किट रोड, अंसारी रोड, कोर्ट रोड, टाउन हाल रोड, गांधी कालोनी, लिंक रोड, आदर्श कालोनी, नई मंडी, अलमासपुर रोड, मौहल्ला गऊशाला, कृष्णापुरी प्रेमपुरी रामपुरी आदि शहर के अनेक जगहों पर पानी भर गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

 

अत्यधिक बारिश के कारण खेतों में खड़ी गन्ने व धान की फसल को काफी नुकसान होने की संभावना बनी है, जिस कारण किसानों की चिंता अधिक बढ़ गयी है। पिछले चार दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे मकानों में रहने वालों को मकान गिरने का डर सता रहा है।

यह भी पढ़ें :  यूपी पुलिस का कारनामा, 'मुलजिम' की जगह 'जज' को तलाशती रही पुलिस, कोर्ट में रिपोर्ट भी कर दी दाखिल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय