Monday, April 21, 2025

शामली में एडीएम ने कराया किसानों का धरना समाप्त, 25 करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान कराया,बाकी 15 अक्टूबर तक कराने का वायदा

 

 

शामली। शामली की सर शादी लाल शुगर मिल पर बकाया किसानों के 213 करोड रुपए के भुगतान की मांग को लेकर चल रहे 15 दिनों से एडीएम ने मिल व किसानों के बीच मध्यस्थता कराकर समाप्त कराया। 2022 वर्ष- 2023 का शुगर मिल शामली पर बकाया भुगतान था, पिछले वर्ष भी किसानों ने लगातार आंदोलन किया था। किसानों का भुगतान न दे पाने के कारण शामली सर शादी लाल शुगर मिल ने मिल को अन्य कंपनी त्रिवेणी ग्रुप में खरीद लिया है, जिसने वर्ष 2023-24 का पूरा भुगतान अगस्त माह में कर दिया है। लेकिन वर्ष 2022-23 का बताया भुगतान रह गया।

 

इसी भुगतान की मांग को लेकर शामली जनपद के किसान, खाप चौधरी व भारतीय किसान यूनियन लगातार आंदोलन कर रही थी और 15 दिनों से शामली की गन्ना समिति पर धारना दे रही थी। एडीएम शामली संतोष सिंह ने शामली मिल व किसानों के बीच मध्यस्थता करते हुए 25 करोड रुपए की गन्ना किसानों के खाते में ट्रांसफर कराई और बाकी बचे भुगतान को 15 अक्टूबर तक चार किस्तों में कराए जाने पर सहमति जताई। शामली गन्ना समिति पर चल रहे धरने को समाप्त कर दिया गया।

 

एडीएम ने बताया कि सरकार में प्रशासन किसानों के भुगतान करने को लेकर गंभीर है और 15 अक्टूबर तक समस्त बकाया भुगतान को कर दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें :  महिलाओं की आवाज बनीं आयोग सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल, शामली कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान दिए सख्त निर्देश
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय