Sunday, January 12, 2025

गाज़ियाबाद पुलिस का बजरिया के पांच होटलों में छापा, आठ जोड़े पकड़े, होटलों के लाइसेंस होंगे रद्द

गाजियाबाद । थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने गुरुवार को शहर के प्रमुख बाजार बजरिया में एक साथ पांच होटलों में छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान इन होटलों में पुलिस ने आठ जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। पुलिस ने 08 युवतियों को रेस्क्यू किया ।

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि बजरिया के होटलों में अनैतिक देहव्यापार कराया जा रहा है। शिकायत के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व मे एक टीम गठित करते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के साथ पर्याप्त महिला पुलिस बल को लेकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र बजरिया स्थित होटलो पर आकस्मिक चेकिंग की गयी। खिड़कियों से झांककर देखा गया तो कुछ जोड़े आपत्तिजनक स्थिति मे मिले।

उनके पास आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं तथा होटल के काउंटर पर भी भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान के पैकेट बरामद हुए हैं। होटल मालिक रुपये लेकर देह व्यापार करा रहे थे। इसमे से कुछ जोड़े साथ में लड़कियां लाये थे और कुछ को होटल मालिक द्वारा लड़कियां उपलब्ध कराया गया है। इन होटलो को सीज कर दिया गया है।

होटल क्विज से 01 जोड़ा, होटल डबल ट्री से 03 जोड़े , होटल शुभम से 01 जोड़ा, होटल आर्यदीप से 01 जोड़ा, होटल पार्ट टाउन से 02 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए हैं। कुल 08 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया व 08 युवतियों को रेस्क्यू किया गया।

उन्होंने बताया कि होटलों के लाईसेंस निरस्त कराने के लिए जिलाधिकारी को पृथक से रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार किये गए लोगों में विजयानंद दूबे, निवासी ग्राम भोली पांडे थाना देहात कोतवाली जिला मिर्जापुर,फैसल निवासी गली नं0 3 हिन्डन विहार थाना नन्दग्राम, शिवम यादव निवासी ग्राम अदन खेड़ा थाना बीघापुर कानपुर, शाहनवाज निवासी कटरा पठान थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद, रमेश पुत्र विजयसिह निवासी शान्ति फार्म के पास गली नंदग्राम, आफताब अंसारी निवासी कविनगर इन्डस्ट्रियल एरिया थाना कविनगर, अखिलेश कुमार पुत्र दशयी सिह निवासी गली नं0 10 सोनिया विहार थाना खजूरी खास दिल्ली तथा मृत्युंजय कुमार सैनी भगत निवासी गांव मेवला महाराजपुर थाना मेवला जनपद फरीदाबाद हरियाणा हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!