Wednesday, April 16, 2025

बरेलवी मौलाना बोले, महाकुंभ की व्यवस्थाओं से दुनिया और पाकिस्तान के लोग भी हुए प्रभावित

महाकुंभ नगर/बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ मेले की शानदार तैयारियों और व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा की है। रविवार को जारी एक वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महाकुंभ मेले के आयोजन में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस भव्य आयोजन ने न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के लोगों को प्रभावित किया है।

 

मुज़फ्फरनगर में मकान के मुख्य दरवाजे पर लगा दी आग, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

 

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लोग महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान, जो अक्सर भारत की आलोचना करता रहा है, इस बार सोशल मीडिया के जरिए महाकुंभ मेले की सजावट, रखरखाव और सुविधाओं को देखकर भारत की तारीफ कर रहा है। मौलाना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए भोजन, ठहरने और स्नान की बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं। इस आयोजन की भव्यता और सुचारु प्रबंधन को देखकर हर कोई प्रभावित है।

 

शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल

 

यह योगी जी की दूरदर्शी योजना और टीम वर्क का परिणाम है कि महाकुंभ मेले ने न केवल भारतीयों बल्कि दुनिया के हर कोने में लोगों का दिल जीता है। मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान, जो हमेशा भारत की आलोचना करने और नकारात्मक टिप्पणी करने के लिए जाना जाता है, अब महाकुंभ मेले की तैयारियों को देखकर भारत की तारीफ करने पर मजबूर हो गया है। पाकिस्तान के नेता और जनता सोशल मीडिया पर महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। यह साबित करता है कि भारत ने इस आयोजन से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में फीस वृद्धि का विवरण न देनेे पर 76 विद्यालयों पर लगाया अर्थदण्ड, 3 स्कूलों को नोटिस

 

 

मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि महाकुंभ मेला न केवल एक धार्मिक आयोजन है बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक और प्रशासनिक ताकत का उदाहरण भी है। उन्होंने कहा, “इस मेले की तैयारियों ने यह दिखा दिया है कि भारत अपने त्योहारों और धार्मिक आयोजनों को कितनी भव्यता और निपुणता से संपन्न कर सकता है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय