Sunday, January 12, 2025

शामली में दबंग बस एजेंटों ने सरेआम की टेंपो चालक की धुनाई, दर्जनों टेंपो चालक पहुंचे थाने

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में दबंग बस एजेंट द्वारा एक टेंपो चालक से सरेआम मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जिसके संबंध में पीड़ित टेंपो चालक के साथ दर्जनों टेंपो चालकों ने थाने पहुंचकर दबंग बस एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

मुज़फ्फरनगर में मकान के मुख्य दरवाजे पर लगा दी आग, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

 

मामला शहर के मोहल्ला मोमिन नगर निवासी सलमान घायल अवस्था में दर्जनो टेंपो चालकों के साथ थाना कोतवाली पहुंचा। जहां उसने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आज दोपहर वह अपने टेंपो में अपने घर की कुछ सवारियां लेकर थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित विजय चौक के पास गया हुआ था।

 

शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल

आरोप है कि तभी अचानक बस एजेंट राज सिंह और परवीन टेंपो चालक के पास आए बिना किसी वजह ही दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। जब पीड़ित टेंपो चालक ने इसका विरोध किया तो दबंग बस एजेंटो ने सरेआम उसके साथ जमकर मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गया। आरोप है कि इस दौरान बस एजेंट ने टेंपो चालक की मां और बहन के साथ अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

 

जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य टेंपो चालक भी अपने साथी पर हुए हमले से आक्रोशित हो उठे और घायल टेंपो चालक को लेकर शामली कोतवाली पहुंचे। पीड़ित टेंपो चालक ने पुलिस से बस एजेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!