Saturday, September 28, 2024

सहकारी गन्ना समिति के 45 डेलीगेट निर्विरोध बने, 71 गांवों के डेलीगेट्स का 3 अक्टूबर को होगा चुनाव

मुजफ्फरनगर। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड तितावी के डेलीगेट्स का चुनाव आगामी 3 अक्टूबर को होगा। कुल डेलीगेट्स में से 45 आज निर्विरोध निर्वाचित हो गये, जबकि 71 गांवों के डेलीगेट्स का चुनाव 3 अक्टूबर को होगा। गांव पचैंडा कलां से हरेन्द्र सिंह पचैंडा पुत्र सुचेत सिंह व देवेन्द्र सिंह पुत्र रोशन लाल निर्विरोध डेलीगेट बने हैं।

सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड तितावी के आरओ व एआरओ की देखरेख की चल रही चुनाव प्रक्रिया में उदियावाला से दयाल, कम्हेडा से रविन्द्र, अरविंद, गौतम, नत्थू, गोधना से जावेद, कय्यूम, नरेन्द्र, अजित सिंह, प्रवेज, चन्द्रावाला से रमेश, तिरथपाल, झबरपुर से ओमपाल, नकली, संजय कुमार, बबनदीप, मिन्टू सिंह व मिन्टू कुमार, तुगलकपुर से सुधीर, गुरूवीर, ओमवीर, देवेन्द्र कुमार, सनी, भैंसलीवाला से जयपाल, मॉडनवाला से वेदपाल, मुनेश कुमार, समसनगर से विजयपाल, शेरपुर खादर से वीर सिंह, विपिन कुमार, सुनील पंवार, यादराम, नरेश चुने गए।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

अलीपुर खुर्द से अमित कुमार, मनोज कुमार, बोबी, काजीखेडा से धर्मपाल, उदयवीर, सुधीर, तेजपाल, खेडी दूधाधारी से सुनील कुमार, राजवीर, विपिन, अनिल देशवाल, पविन्द्र, रूपेश, निखिल, नवीन्द्र, पविन्द्र, जागाहेडी से दुष्यन्त, संदीप, कर्मवीर, बुढीना खुर्द से मजिबुल हसन, कलवे हसन, मौ. साईम, अमीर आल,

रूकनपुर से कर्मसिंह व नरेश, लकडसंधा से राजीव, संजीव, अनिल, अनुज, सलेमपुर से बबलू, रोशन, आयकी से कुलवंत, वीरेन्द्र, खेडकी से श्याम सिंह, धर्मवीर, सुखबीर, पाल्लू, दादूपुर से गुरूचरण, पाल्लूराम,

नूरनगर से राजवीर, कृष्णपाल, ओमसिंह, पालूराम, मनोज, अनिल, वीरसिंह, अंकित कुमार, पांचली से नीरज, फरकपुर से नकली सिंह, बढीवाला से जगदीश प्रसाद, अजय कुमार, सरजीत सिंह, बैंकुन्ठपुर से पहल सिंह, भदोला से जसवीर, भदौली से अमर सिंह, मारकपुर से गुरूविन्दर सिंह, रजकल्लापुर से वीर सिंह, सतीश कुमार,

 

ढिंढावली से श्रीपाल, सहदेव, प्रविन्द्र, राजकुमार, यशपाल, पवन, जितेन्द्र, दीपक कुमार, तितावी से साहब सिंह, अरविन्द कुमार, राजकुमार, संसारी, देवेन्द्र कुमार, प्रेम, नूनाखेडा से सतवीर, जसवीर, नरेश कुमार, मोहन सिंह, गौरव बालियान, मांडी से अनिल कुमार, चमनवीर, नरेश, सुनील, मुकन्दपुर से ओमपाल, सुरेन्द्र पाल, जयवीर सिंह, सोमपाल, दीप कुमार, उपेन्द्र कुमार, लखान से अशोक कुमार, एनबी विक्रम, केला, ओमपाल, रामकुमार, नरेन्द्र,

 

हैदरनगर से किरणपाल, नरेश, संदीप, पवन, किनौनी से रविन्द्र, अंकित, बाला, तावली से मिनहाज, मौ. इमरान, अल्लाबंदा, अब्बास, मोमीन, सुरेन्द्र, जाहिद, पीनना से बालेन्द्र, बिमला, बबीता, पंकज, चरण सिंह, बरवाला से मुनेश देवी, ओमी देवी, इन्द्रवीर, शमशेर, मीरापुर से तेजपाल, कुसुम, मंधेडा से ओमवीर, नीटू, शिवकुमार, नरेन्द्र, सांझक से शराफत अली, मंजूर हसन, मौ. यामीन, नाजम अली, अमीरनगर से राजेन्द्र, हरेन्द्र, यशपाल, सलेक, सावित्री, खुसरोपुर से शाकिर हसन, कलीम अहमद, इरफान, नूरू, जफरपुर से सुरेश, दयाराम, कर्ण सिंह, सुक्रमपाल, तेजवीर, धनसैनी से मुनेश, सहेन्द्र, सुबोध, यशपाल, सुधीर, नसीरपुर से राजेन्द्र, रामवीर, महेन्द्र, राजवीर, रणधीर, बघरा से मदनमोहन, नसीम अहमद, लडवा से विजयपाल, अनूप सिंह, ऋषिपाल, सैदपुर से जनेश्वर, सदरू,

कल्लनपुर से संजय, विजयपाल, राजीव, धमात से महावीर, सतीश, नरेश, अशोक, श्रवण, पुरकाजी से गुलशेर, ताहिर, सत्तार, भूराहेडी से मोमिना, अंकित, अंकुर, अलमासपुर से अखिलेश, साजिद अली, मुकेश कुमार, कूकडा से ज्योति, धर्मेन्द्र सिंह, सहदेव, राहुल, रविन्द्र, पूनम, बीरमती, सुनीता, सहावली से मानसिंह, मोनू, दिनेश, सिलाजुड्डी से  राजवीर, पवन, वहलना से धर्मवीर, अंकुर, अमरीश, चन्द्रा, सुजडू से नवाब अली, सरवट से नितिन कुमार, अकरम अली, मेघाखेडी से कंवरपाल, रणवीर, चन्द्रवीर समेत 71 गांव के डेलीगेट्स मैदान में डटे हैं, जबकि 45 निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय