Wednesday, October 2, 2024

गांधी जी व शास्त्री जी सिद्धांतों का पालन करें अधिकारी व कर्मचारी: डा. अरुण वीर सिंह

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं तथा पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की 110वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

कार्यक्रम में सीईओ डा. अरुण वीर सिंह सहित यीडा के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दोनों महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

 

 

यमुना प्राधिकरण में गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सीईओ डा. अरुण वीर सिंह ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दोनों महापुरुषों की जयंती पर बधाई दी। इस दौरान सीईओ ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तैने कहिये जो पीर परायी जाने रे.. की प्रसिंगता के बारे में बताया कि यदि हम अपने कार्यों व व्यवहार में इस भजन की पंक्तियों को आत्मसात कर उनका क्रियान्वयन कर प्राधिकरण में आये सभी आगन्तुकों, आवंटियांे, कृषकों आदि की जगह स्वयं को देखकर उनकी समस्याओं का निस्तारण समयानुसार प्राथमिकता पर करना शुरू कर देंगे तो वहीं इन महापुरुषों को उनके सिद्धांतों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 

सीईओ ने साथ ही साथ लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी व कार्यों के प्रति उनकी ईमानदारी के सिद्धांत व जीवन मूल्यों को भी आत्मसात करने का मंत्र दिया।

 

गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसीईओ कपिल सिंह, ओएसडी  शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, महाप्रबंधक वित्त बिशम्बर बाबू, उप महाप्रबंधक वित्त अशोक कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेणुका दीक्षित, रेणुका सहाय, अजय शर्मा, अरशद, नंदकिशोर सुंदरियाल, राजबीर, पीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय