मेरठ। थाना गंगानगर क्षेत्र के मेरठ कोटद्वार मार्ग स्थित सैनी गांव स्थित पेपर मिल में रद्दी (कागज) लेकर जा रहे पिकअप वाहन में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लग गई। पिकअप वाहन में आग लगते ही चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। पिकअप में आग की घटना की जानकारी दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
सरधना थाना क्षेत्र निवासी सेवाराम सुबह करीब 11 बजे पिकअप वाहन में रद्दी लेकर एनएच-34 स्थित पेपर मिल में आ रहा था। पुल के नीचे से निकलकर सेवाराम सीएनजी पंप के पास पहुंचा। तभी ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से रद्दी में आग लग गई। कुछ ही देर में पूरे वाहन तक आग फैल गई। चालक सेवाराम ने वाहन से कूदकर जान बचाई।
बाद में ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। उसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मंगवाई गईं और आग पर काबू पाया गया।