Saturday, October 5, 2024

डीएम ने बीडीओ शाहपुर को दिया कारण बताओ नोटिस, IGRS में गलत रिपोर्ट देने का है मामला

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया है कि राजीव कुमार, खण्ड विकास अधिकारी शाहपुर आवेदक नितिन कुमार के आई0जी0आर0एस0 संदर्भ संख्या 20013324008311 दिनांकित 24.06.2024 के सम्बन्ध में आपके द्वारा पोर्टल पर अपलोड की गयी विपरित जांचाख्या संख्या 570/स्थापना/शि0सहा0-2024-25 दिनांक 26.07.2024, जिसमें आपके द्वारा प्रार्थी के आवास की जांच मौके पर जाकर किये जाने तथा प्रार्थी के आवास की दीवार पक्की ईटों से बनी होने के कारण प्रार्थी पक्के मकान हेतु अपात्र होने का कथन किया गया है।

उन्होंने बताया कि आवेदक नितिन कुमार आदि द्वारा अपने प्रार्थना पत्र दिनांकित 24.06.2024 में मौहल्ले में पानी की निकासी न होने तथा बरसात के मौसम में मौहल्लावासियों के घरों में पानी भर जाने एवं गंदे पानी की वजह से बीमारी फैलने तथा इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान एवं आपको कई बार अवगत कराये जाने के उपरान्त भी समस्या पर कोई ठोस कार्यवाही न होने की शिकायत की गयी है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उन्होंने कहा कि उपरोक्त शिकायती प्रार्थना पत्र का गुणवत्तापरक निस्तारण न किये जाने के संबंध में अपना लिखित स्पष्टीकरण 7 अक्टूबर तक डीएम कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। यदि आपका स्पष्टीकरण समयावधि के उपरान्त प्राप्त होता है एवं असन्तोषजनक पाया जाता है तो आपके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही/प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदत्त किये जाने हेतु आख्या प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास, उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित कर दी जायेगी, जिसका समस्त उत्तरदायित्व आपका स्वयं का होगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय