Wednesday, May 7, 2025

शामली में रफ्तार का कहर, जूस पी रहे मां-बेटे को बेकाबू ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत

 

 

 

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बायपास पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। सरियों से लदा एक बेकाबू ट्रक तेज़ रफ्तार में पहले कार से टकराया, फिर सड़क किनारे लगे एक गन्ने के कोल्हू को रौंदता हुआ पलट गया। इस हादसे में जूस पीने के लिए रुके मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मुजफ्फरनगर में मासूम बच्ची को गोद में लेकर ससुराल के बाहर धरने पर बैठी विवाहिता, पति नहीं घुसा रहा घर में !

 

 

घटना शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के टपराना–गोहरानी बायपास की है। सोमवार को मुज़फ्फरनगर की ओर से आ रहा सरियों से लदा ट्रक जैसे ही गोहरानी बायपास पर पहुंचा, तेज रफ्तार के चलते पहले एक कार से टकराया और फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कोल्हू पर पलट गया।

कोल्हू के पास बाइक से आए मां रेखा और बेटा उमंग जूस पी रहे थे, जो ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक के नीचे दबकर रेखा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे उमंग को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

 

हिंसा से कांपा मुर्शिदाबाद, राज्यपाल बोले- कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

 

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से ट्रक को हटाया और शवों को बाहर निकाला। वहीं, हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए।

मरने वाले मां-बेटे शामली के मालेंडी गांव के निवासी थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय