Wednesday, April 16, 2025

गाजियाबाद के कीकड़ जंगल में मुठभेड़, लूट के तीन बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। थाना भोजपुर पुलिस और स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। फरीदनगर के कीकड़ जंगल क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने की भी सूचना है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंसा से कांपा मुर्शिदाबाद, राज्यपाल बोले- कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कीकड़ जंगल में लूट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर भोजपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने देर रात संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस ने जब बदमाशों को चारों ओर से घेरा, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और लूट के कुछ सामान बरामद किए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने गाजियाबाद समेत कई जिलों में लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है। इन बदमाशों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मुजफ्फरनगर में मासूम बच्ची को गोद में लेकर ससुराल के बाहर धरने पर बैठी विवाहिता, पति नहीं घुसा रहा घर में !

थाना भोजपुर प्रभारी ने बताया कि यह मुठभेड़ अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी। स्वाट टीम अधिकारी ने इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे ऑपरेशनों से अपराधियों में भय पैदा होगा और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में बी-टेक के छात्र से दिखाई थी फर्जी मुठभेड़, थाना प्रभारी समेत 12 पुलिस कर्मियों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज

स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। क्षेत्र में लंबे समय से आपराधिक घटनाओं की आशंका बनी हुई थी, जिससे लोगों में भय का माहौल था। पुलिस अब इन बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश में लगी है और कीकड़ जंगल क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय