Sunday, January 19, 2025

मुख्यमंत्री धामी ने 1486.78 लाख की सात योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को बेतालघाट स्थित शहीद खेमचंद्र डोर्बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में पहुंचे। यहां उन्होंने 1486.78 लाख रुपये की कुल सात योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 691.06 लाख रुपये की छह योजनाओं का लोकार्पण एवं 795.69 लाख रुपये की एक योजना का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने शहीद खेमचंद्र डोर्बी के माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मात्र 20 वर्ष की उम्र में 50 राष्ट्रीय रायफल्स में तैनात रहते हुए 2014 में जम्मू-कश्मीर में बाढ़ राहत कार्य के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मरणोपरांत वीरता पदक से सम्मानित शहीद खेमचंद्र का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस वर्ष के बजट में युवाओं के हितों के लिए 1700 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 795.69 लाख रुपये की लागत से भीमताल बाईपास मोटर मार्ग के एक से तीन किमी में डीवीएम और सीसी मार्ग सुधार तथा 150 मीटर नहर कवरिंग का शिलान्यास किया। साथ ही बेतालघाट के चहुंमुखी विकास के लिए मोटर मार्ग, मंदिरों के स्वीकृति और मिनी स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति आदि की घोषणाएं भी कीं। कार्यक्रम का संचालन तारा भंडारी और भुवन मठपाल ने किया। इस दौरान सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्राचार्य डॉ. विनय विद्यालंकार, मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडेय, एडीएम फिंचा राम चौहान, प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ला, एसडीएम प्रमोद कुमार, और सीओ सुमित पांडेय आदि उपस्थित थे।

11 लखपति दीदियों सहित 14 लोगों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 11 महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनने पर सम्मानित किया। इसके अलावा अमेल की सीएससी संचालक पूजा रावत को ग्रामीणों को डोर-टू-डोर बैंकिंग सेवा और डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए, महाविद्यालय के प्रधान सहायक दिनेश जोशी को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए और हरतपा के सहायक अध्यापक प्रदीप बोरा को केबीसी की तर्ज पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सम्मानित किया।

इन योजनाओं का लोकार्पण
राजीव गांधी अभिनव विद्यालय, बेतालघाट में 321.38 लाख रुपये से छात्रावास का निर्माण। राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतालघाट में 171.71 लाख रुपये से प्रथम तल पर छात्रावास एवं सीसी मार्ग का निर्माण। नैनीताल के सुनकिया में 75 लाख रुपये से पेट्रोल-डीजल रिफिलिंग सेंटर का निर्माण। आदर्श इंटर कॉलेज, बेतालघाट में 61.50 लाख रुपये से भौतिक और जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण। राजकीय इंटर कॉलेज, जीतूवा पीपल में 61.50 लाख रुपये से प्रयोगशाला निर्माण।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!