मेरठ। लालकुर्ती के जामुन मोहल्ले से महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा पुलिस की ना-नुकुर के बीच निकाली गई । विदित हो के कल से ही इंस्पेक्टर लालकुर्ती यात्रा न होने देने के लिए अड़े हुए थे। जबकि उन्हें आयोजको ने बताया भी था के उनकी यात्रा का रूट अत्यंत छोटा है और वो इस यात्रा को बहुत वर्षों से निकालते आ रहे हैं और रूट छोटे होने के कारण प्रशासनिक अनुमति की आवश्यकता भी नहीं होती।
फिर भी जब प्रभारी लालकुर्ती नहीं माने तो कैंट विधायक अमित अग्रवाल स्वयं आये तो यात्रा निकलवाई विधायक पूरे समय यात्रा में रहे । विदित हो के अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस के रावण फाड़ने के प्रकरण से भाजपा की बहुत किरकिरी हुई थी।
यात्रा में छावनी परिषद पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा, महानगर मंत्री दीपक शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल कनोजिया, मनमोहन भल्ला , रमनदीप सिंह, रविंद्र पासी, आशीष आसीवाल, भरत कोछड़ सम्मलित हुए यात्रा से पहले विक्की चिंडालिया द्वारा वाल्मीकि मंदिर में हवन ओर भंडारे का भी आयोजन किया गया । शोभा यात्रा आयोजन कर्ता दर्पण पर्चा, राहुल चिंडालिया, सावन चिंडालिया, आदि रहे।