Tuesday, October 22, 2024

मुज़फ्फरनगर में भाकियू ने दिया बिजलीघर पर धरना, जेई को बनाया बंदी, घंटो बैठाया अपने बीच

चरथावल – थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा में बिजली विभाग द्वारा किसानों के लगातार उत्पीडऩ की सूचना पर कुटेसरा बिजली घर पर अपनी टीम के साथ पहुंचे भाकियू (अराजनीतिक) के ब्लाक अध्यक्ष ठाकुर कुशलवीर सिंह ने जेई को घंटों बंदी बनाकर किसानों के बीच में बैठाया गया और गांव से जुड़ी तमाम किसानों की बिजली संबंधित समस्याओं का तत्काल प्रभाव से समाधान कराया ।

बिजली जेई राजेश कुमार से नाखुश ग्रामवासियों ने भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के झंडे के नीचे आंदोलन शुरू किया। धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता ठाकुर कुशलवीर सिंह ने कहा कि बिजली विभाग किसानों के लिए सबसे ज्यादा भ्रष्ट और उत्पीडऩ करने वाला विभाग है। समाधान के लिए किसान लगातार अधिकारियों के चक्कर पर चक्कर  काटता रहता  है, परंतु किसान की एक भी नहीं सुनी जाती।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आज किसानों के घरेलू विद्युत मीटर पांच हजार रूपये से भी ज्यादा एक महीने का बिल निकाल रहे हैं और किसान उन्हें जमा करने में असमर्थ है, परंतु बिजली विभाग समाधान के बजाय किसान के कनेक्शन काटने का कार्य कर रहा है। विद्युत विभाग को चेतावनी देते हुए ठाकुर कुशलवीर सिंह ने कहा कि यदि गलत बिजली के बिल के साथ किसी भी किसान का कनेक्शन विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा काटा गया, तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ संगठन आंदोलन करने के लिए तैयार है।

 

उन्हें गांव में बंदी बनाकर तब तक नहीं छोड़ा जाएगा कि जब तक किसान की समस्या का समाधान नहीं होता। इस मौके पर ब्लॉक प्रवक्ता विनय त्यागी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष काला प्रधान, युवा तहसील अध्यक्ष अजय राणा, न्याय पंचायत अध्यक्ष कृष्ण त्यागी, ब्लाक महासचिव ठाकुर महक सिंह, ग्राम अध्यक्ष चौकड़ा विनय त्यागी, एजाज त्यागी, ठाकुर ईश्वर सिंह, ठाकुर जनक सिंह, मुकेश ठाकुर, ठाकुर बृजेश सिंह चौहान, फुरकान त्यागी, जुबेर खान, सनी कुमार, इरफान,

 

सलीम त्यागी, असलम त्यागी, गुड्डू त्यागी, मुजाहिद त्यागी, बादशाह ठाकुर, रामू ठाकुर, अर्जुन, सुमित त्यागी, मनीष वर्मा, अनिल उर्फ टीटा त्यागी, पवन कश्यप, मुशर्रफ मास्टर, मांगा त्यागी, इसरार, मोनू, अरविंद, गौरव, मोहित, बाबूराम, पदम, अंकित, रवि, आंसू, दीपक, रिजवान, छोटन त्यागी, आशिक, दिलशाद, मनोज, दिनेशपाल, बृजलाल कश्यप, अरविंद गौतम, प्रिंस त्यागी, रजत त्यागी, शेखर त्यागी, हार्तिक त्यागी, पप्पी त्यागी, मोहब्बत, जसवीर, भीमसेन आदि सैकड़ो जिम्मेदार किसान मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
129,386SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय