Wednesday, October 23, 2024

तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, 7 शहरों का पारा 20 से नीचे पहुंचा

जयपुर। प्रदेश में लगातार बदल रहे मौसम से पारे में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। प्रदेश के सात शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। फतेहपुर और माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। आगामी दिनों कुछ दिनों तक पारे में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। जयपुर में मंगलवार को दिन में छितराए बादल छाए रहे। इससे जयपुर के दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार 15.8 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। इसके अलावा फतेहपुर का तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसे अलावा अलवर, पिलानी, सीकर, संगरिया और करौली का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 38.4 डिग्री के साथ धौलपुर का दिन और 24.1 डिग्री के साथ अजमेर की रात सबसे गर्म रही। सोमवार को राज्य में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा बनेड़ा (भीलवाड़ा) में 43 मिलीमीटर दर्ज की गई। मंगलवार को राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 34.8 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
129,386SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय