गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम बगला में सोमवार सुबह 11:30 बजे एक अनोखी विदाई देखने को मिली। मेरठ के नवीन राघव अपनी पत्नी सुरभि को हेलीकॉप्टर में विदा कराने पहुंचे।
नवीन और सुरभि की शादी 26 फरवरी 2025 को हुई थी, और 27 फरवरी को हेलीकॉप्टर से विदाई होनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण यह संभव नहीं हो सका। आज 25 मार्च को ग्राम बढ़ायला में पहले से बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरा। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन उड़नखटोले में सवार होकर मेरठ के लिए रवाना हो गए।
नवीन राघव ने बताया, “हमारे परिवार में हेलीकॉप्टर से विदाई की परंपरा पुरानी है। पिछली बार मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर नहीं आ पाया, लेकिन मैंने वादा किया था कि अपनी दुल्हन को उड़नखटोले में ही ले जाऊंगा। आज वह सपना पूरा हो गया।”
मुज़फ्फरनगर से लापता युवती का शव मेरठ में भोला झाल से मिला, 16 मार्च से थी गायब
सुरभि ने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि मेरे पति ने मेरे लिए हेलीकॉप्टर मंगाया। यह मेरे लिए सपने जैसा पल है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी।”
गांववालों के लिए भी यह विदाई चर्चा का विषय बन गई, और हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।