Sunday, October 27, 2024

नकली मार्कशीट व दस्तावेज बनाने वाला गिरफ्तार, कम्प्यूटर-प्रिंटर सहित कई अन्य सामान जब्त

हरिद्वार। कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारकर पुलिस ने नकली मार्कशीट व आधार कार्ड सहित कई फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित कई अन्य सामान जब्त कर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली गंगनहर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने की एक सूचना पर मालवीय चौक स्थित नाईस कम्प्यूटर सेंटर पर छापेमारी की। मौके पर पुलिस को तैयार किए गए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व मार्कशीट मिले। बरामद दस्तावेजों के बारे में आरोपित कोई जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने सेंटर के संचालक को हिरासत में ले लिया। साथ ही मौके से कम्प्यूटर, प्रिंटर,स्कैनर आदि सामान भी जब्त कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सुफियान (35) पुत्र निसार अहमद निवासी शेखपुरी रुड़की बताया। सूफियान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और काेर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
129,386SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय