Thursday, October 31, 2024

मंदिरों, स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर AAP का केंद्र सरकार से सवाल 

नई दिल्ली। देश में प्रतिदिन एयरपोर्ट , स्कूल , अस्पताल और होटल को उड़ाने की धमकी दी जा रही है । इस पर आम आदमी पार्टी ( आआपा) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सवाल किये हैं। संजय सिंह ने इस मुद्दे पर मंगलवार को प्रेस वार्ता पूछा की कब तक देश में दहशत का माहौल रहेगा ।

संजय सिंह ने कहा कि ”आज पूरा देश दहशत में है और विचलित है कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में सुरक्षा की यह हालत है कि एयरलाइंस को उड़ाने की धमकी मिल रही है, मंदिरों, स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिल रही है ।”

सिंह ने कहा, फ्लाइट से जाने वाले लोगों के मन में डर है कि कब कौन सा जहाज उड़ा दिया जाएगा । संसद तक सुरक्षित नहीं है । प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में सुरक्षा की स्थिति यह है कि देश में दहशत, डर और भय का माहौल है ।

संजय सिंह ने बताया कि एयरलाइंस को धमकियां मिल रही हैं । हवाई जहाज से सफर करने वाले लोग अब डरने लगे हैं । अगस्त से अक्टूबर तक 50 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई ।इस देश में क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि तिरुपति, महाकालेश्वर, प्रेम मंदिर वृंदावन जैसे मंदिरों को उड़ाने की धमकी दी गई । साथ ही दिल्ली, चेन्नई, कानपुर, लखनऊ के कई स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई ।

उन्होंने कहा कि 26/ 11 घटना के बारे में पूरी दुनिया जानती है । मैं पूछना चाहता हूं गृह मंत्री से कि आपकी सरकार ने क्या काम किया है अब तक इस मामले में । प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस बारे में सार्वजनिक बयान देना चाहिए कि कौन लोग हैं इसके पीछे और सरकार क्या कर रही है ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय