नोएडा। थाना सूरजपुर में एक महिला ने अपनी बहू और उसके परिवार के लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके अलावा एक महिला ने थाना ईकोटेक-3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति ने उसके और उसके बेटे के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आभा टंडन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटे चिराग की पत्नी मेघा तलवार तथा उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ गाली-गलौज कर रहे हैं, तथा उसे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। पीड़िता के अनुसार उक्त लोगों ने गुजरात के सूरत में उसके तथा उनके बेटे के खिलाफ शिकायत की थी। जांच में पुलिस ने उसे फर्जी पाया था। पीड़िता ने अपनी बहू पर कई अन्य गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक-तीन के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि रीता देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कुलेसरा गांव में रहती है। पीड़िता के अनुसार वह अपने बेटे के साथ बाजार जा रही थी, तभी उसका पति रामदेव वहां पर आया। रामदेव ने उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो उसने धारदार हथियार से उसके ऊपर वार कर दिया। चाकू उसके गले में लगा तथा उसके बेटे को भी गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।