Thursday, October 31, 2024

दिल्ली में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में मुज़फ्फरनगर से पहुंचेंगे हजारों लोग

मुजफ्फरनगर। दिल्ली में आयोजित होने वाले जमीयत उलमा-ए-हिंद के संविधान सुरक्षा सम्मेलन में मुजफ्फरनगर से करीब 10 हजार लोग भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जमीयत उलमा जिला मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली कासमी और अन्य पदाधिकारियों ने जानकारी साझा की।

मौलाना मुकर्रम ने बताया कि यह सम्मेलन 3 नवंबर 2024 को आयोजित किया जा रहा है और इसमें देशभर से बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, और विद्वान शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जिले से लोग अपनी बसों और कारों में दिल्ली पहुंचेंगे, और इस सम्मेलन में जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी की अध्यक्षता में एक घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा।

मौलाना मुकर्रम ने कहा कि देश में बढ़ते धार्मिक कट्टरवाद, अराजकता, मुस्लिम पर्सनल लॉ में हस्तक्षेप, असंवैधानिक वक्फ संशोधन विधेयक, और संविधान की सर्वोच्चता को समाप्त करने के प्रयासों के खिलाफ इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के कार्यकर्ता दिन-रात इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं और सम्मेलन में संविधान की सुरक्षा के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय