कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिवाली की रात एक परिवार के लिए बेहद दुखद घटना सामने आई है। पांडू नगर इलाके में स्थित एक घर में आग लगने से कारोबारी दंपति और उनकी नौकरानी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उद्योगपति संजय श्याम दसानी, उनकी पत्नी कनिका दसानी और नौकरानी छवि के रूप में हुई है।
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, परिवार ने दिवाली की पूजा के बाद अपने घर के लकड़ी के मंदिर में दीप जलाकर सो गए थे। लेकिन मंदिर में रखे दीये से आग लग गई, जो तेजी से पूरे घर में फैल गई। आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। जब तक आग बुझाई गई, तब तक काफी देर हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने दरवाजा तोड़कर तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
मृतक संजय श्याम दसानी की अम्बा जी फूड्स कम्पनी के नाम से बिस्कुट की फैक्ट्री है, और उनका परिवार आर्थिक रूप से मजबूत था। आग लगने के कारण पूरे घर में धुआं फैल गया, जिससे दम घुटने से तीनों की जान गई। बताया जा रहा है कि दीये से आग पर्दे में लगी, और फिर देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
राहत की बात यह है कि जब आग लगी, उस समय उनका बेटा बाहर गया हुआ था। यदि वह घर में होता, तो उसकी भी जान जा सकती थी।
घटना के बाद से शहर के कारोबारियों और स्थानीय निवासियों का संजय श्याम दसानी के घर तांता लगा हुआ है। लोग
शोक जताने पहुंच रहे हैं और इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त कर रहे हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है, और लोग आग सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं।