Wednesday, January 22, 2025

मुज़फ्फरनगर में गोवर्धन पूजा के बाद पटाखे चलाने को लेकर विवाद में दर्जनों घायल

मोरना। ककरौली मे गोवर्धन पूजा के उपरांत पटाखे चला रहे बच्चों के साथ मारपीट करने का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोपियों ने मजदूर परिवार पर पथराव कर दिया व घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर एक दिव्यांग युवक, दो बालिकाओं व पांच महिलाओं सहित एक दर्जन व्यक्तियों को घायल कर दिया।

साथ ही एक युवक पर कैमिकल फेंक दिया, जिससे युवक झुलस कर घायल हो गया। घायलों का उपचार कराया गया। पीडि़त परिवार ने दबँग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना व गांव ककरौली निवासी लोकेन्द्र ने बताया कि उसका परिवार सब्ज़ी उगाने का कार्य करता है। शनिवार की शाम परिवार के सदस्य कार्य कर वापस घर लौटे थे, बराबर में बच्चे पटाखे चला रहे थे, पड़ौसी द्वारा बच्चों को पटाखा चलाने पर उनके साथ मारपीट शुरू की गईं।

 

बच्चों की चीख पुकार सुनकर वह उधर पहुंचे और समझाकर बीच बचाव करने का प्रयास किया, तो आरोपी आनन्द, धारा, चरण, हरीश, ऋतिक, चरण, शुभम ने लाठी डंडो व धारदार हथियारों के साथ घर मे घुस आये और मारपीट शुरू कर दी, आरोपियों द्वारा मकान की छत से पथराव किया गया। मारपीट में सतेन्द्र, पुष्पेन्द्र, जितेंद्र, नितिन, मनीष व बेबी, ममता, मोनी, खुशी व बालिका पायल तथा दीपांशी को घायल कर दिया।

 

आरोपियों ने दिव्यांग अंकित के साथ भी मारपीट की व सोनू के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ को फेंक दिया, जिससे सोनू झुलस कर घायल हो गया। घायलों का अस्पताल मे उपचार कराया गया। घटना को लेकर दो पक्षों में तनाव व्याप्त है। पीडि़त परिवार ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र गिरफ्तारी अमल में लाई जायेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!