सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने 11 हजार के नकली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से पांच-पांच सौ रुपये के 22 नकली नोट बरामद हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हरियाणा से नकली नोट लेकर आता था और इन नोटों को बाजार में फुटकर में चलाता था।
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं
थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर एचएन सिंह के साथ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कल्पना तिराहे से आरोपी प्रताप सिंह खालसा पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांव डाडवा कोतवाली बेहट को गिरफ्तार किया। तलाशी में आरोपी के पास से नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह नकली नोट हरियाणा निवासी अपने साथी अजय से लेकर आया है। कई नोटों को बाजार में फुटकर में चला चुका है।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
इस काम में पूरा गिरोह लगा है, जो हरियाणा में ही नकली नोट तैयार करते हैं। इसके बाद पड़ोसी राज्यों के अलग-अलग जिलों में सप्लाई भी करते हैं। इसके साथ ही नोटों के जरिए बाजार में खरीदारी करते हैं।आरोपी 500 रुपये का नोट देकर 50 से 100 रुपये तक सामान खरीदकर दुकानदार से बची हुई असली नकदी प्राप्त कर लेते हैं।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
हालांकि, पुलिस इस गिरोह के दो सदस्यों को पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक फरार चल रहा है। पुलिस फरार आरोपी की भी तलाश कर रही है।