Friday, January 10, 2025

उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन में 17 देशों से आएंगे प्रवासी, प्रशासन ने कसी कमर

उत्तराखंड सचिवालय में गुरुवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विभिन्न विभागों के साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। इसमें उद्योग, पर्यटन, कौशल विकास, कृषि एवं उद्यान विभाग समेत अन्य विभागों की भागीदारी रही।

उत्तरायणी मेले में CM धामी का बड़ा ऐलान, हरिद्वार और ऋषिकेश में बनेगा गंगा कॉरिडोर

मुख्य सचिव ने राज्य की लोक संस्कृति, खानपान, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों के बेहतरीन प्रदर्शन के निर्देश दिए। साथ ही, शहर और आयोजन स्थल की स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था, और विदेश से आने वाले अतिथियों के स्वागत-सत्कार के लिए सम्पर्क अधिकारियों, परिवहन, प्रोटोकाॅल, रहने, ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था की हिदायत दी।

पति ने फोन चलाने से किया मना तो नाराज पत्नी ने फांसी लगा कर दी जान,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

17 देशों से पंजीकरण

अब तक 17 देशों से 60 प्रवासियों ने सम्मेलन के लिए पंजीकरण करवाया है। इनमें यूएई से 19, जापान से 10, न्यूजीलैंड से 3, सिंगापुर से 4, कनाडा से 2, चीन से 2, यूनाइटेड किंगडम से 2, इण्डोनेशिया से 2, अमेरिका से 2, वियतनाम से 2, ओमान से 2, जर्मनी से 1, आयरलैण्ड से 1, मलेशिया से 1, नाइजीरिया से 1 और थाईलैंड से 1 प्रवासी शामिल हैं।

यूपी में जंगलराज, सीएम योगी अपना रहे तानाशाही रवैया : चंद्रशेखर आजाद

विभिन्न सत्रों का आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में विभिन्न विभागों के द्वारा कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उद्योग विभाग उत्तराखंड में मैन्यूफैक्चरिंग, पावर और स्टार्टअप के क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेगा। पर्यटन विभाग हाॅस्पिटेलिटी और वेलनेस के विषय पर सत्र आयोजित करेगा। कौशल विकास विभाग कौशल विकास, विदेश में रोजगार के अवसर और उच्च शिक्षा पर सत्र प्रस्तुत करेगा। कृषि विभाग हाॅर्टीकल्चर, हर्बल मेडिसिन और ऐरोमेटिक पौधों पर केंद्रित सत्रों का आयोजन करेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!