Friday, November 22, 2024

दिल्ली में सुबह के समय मौसम का पहला कोहरा, प्रदूषण ‘गंभीर’ स्तर पर

नयी दिल्ली- दिल्ली में वायु प्रदूषण मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी “गंभीर” स्तर के आसपास रहा तथा इस मौसम में पहली बार कोहरा छाने के बीच एक्यूआई 373 तक पहुंच गया।

राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (जो प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है) मंगलवार को 373 रहा। यह सोमवार को 381 तथा रविवार को 382 था।

शहर भर के आठ स्टेशनों पर वायु प्रदूषण का स्तर “गंभीर” श्रेणी (एक्यूआई 400 से ऊपर) तक पहुंच गया। ये स्थान आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, मुंडका, न्यू मोती नगर, जहांगीरपुरी, वजीरपुर और विवेक विहार थे।

वहीं देश के कई स्थानों पर एक्यूआई का स्तर “बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया।

झुंझुनू में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 376 रहा, इसके बाद दिल्ली का स्थान रहा जहां सोमवार की तरह मंगलवार को भी दूसरा सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया।

एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार, 0-50 की श्रेणी में एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

शहर में इस सर्दी के मौसम का पहला कोहरा भी दर्ज किया गया।

आंकड़ों के अनुसार पिछले साल पहला हल्का कोहरा 31 अक्टूबर को दिखाई दिया था जबकि 2022 में यह 12 अक्टूबर को दिखाई दिया था।

मंगलवार को शांत हवा के कारण सफदरजंग में दृश्यता घटकर 800 मीटर रह गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय