मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां टीम ने गाडिय़ों में डालने वाला नकली यूरिया बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है। मौके से फैक्टरी मालिक समेत पांच लोगों को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने गाडिय़ों में डालने वाला नकली यूरिया बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है। फैक्टरी मालिक सहित पांच लोगों को पकड़ा गया है। शहर कोतवाली पुलिस ने बुढ़ाना मोड़ पर चेकिंग के दौरान मिनी ट्रक में ले जाई जा रही यूरिया की भरी बाल्टी पकड़ी। इसके बाद वाहन चालक व परिचालक को हिरासत में लेकर छापेमारी की गई तो फैक्टरी से अन्य बाल्टी भी बरामद हुई, जिनमें नकली यूरिया भरा हुआ था। पुलिस ने कुल 73 बाल्टी बरामद कर फैक्ट्री मालिक सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बुढ़ाना मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक मालवाहक वाहन में कुछ लोग गाडिय़ों में प्रयोग किये जाने वाले यूरिया नकली को लेकर आने वाले है।
मुज़फ्फरनगर के मोरना में बोले जयंत चौधरी-पीडीए का मतलब है पर्सनल डवलपमेंट ऐरा गैरा !
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को चैकिंग हेतु रूकवाया गया। वाहन में 4 व्यक्ति सवार थे तथा टाटा मोटर्स व आयशर मोटर्स कम्पनी की यूरिया की बाल्टी लदी हुई थी, जिनके बारे में जानकारी करने पर पता चला कि ये सभी नकली यूरिया का बाल्टी है, जो कि खान्जापुर के जंगल में स्थित फैक्ट्री में निर्मित की गयी है। पुलिस टीम द्वारा खान्जापुर स्थित फैक्ट्री से 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया तथा भारी मात्रा में नकली यूरिया बनाने के उपकरण बरामद किये गये।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकडे बदमाशों ने अपने नाम फरीद पुत्र याकूब निवासी मौहल्ला दीन मौहम्मद सूजडू थाना खालापार, सन्नवर पुत्र नुसरत निवासी ग्राम ढ़ासरी थाना ककरौली, विश्वास पुत्र जगपाल निवासी ग्राम लडवा थाना तितावी, सचिन पुत्र गुल्लु निवासी रहमतपुर थाना भोपा हाल पता काशीराम कालौनी खान्जापुर बुढाना मोड कोतवाली नगर, पारस पुत्र सहेन्दर निवासी लडवा थाना तितावी बताया है।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त पारस उपरोक्त द्वारा बताया गया कि खांजापुर के जंगलो में मेरी हर्षित एन्टरप्राइजेज के नाम से डाओनेड वॉटर की फर्म है। मार्किट में टाटा मोटर्स डीजल एग्जास्ट व आयशर इको मैक्स कम्पनी के यूरिया की मांग बहुत अधिक है। जिसको देखते हुए मैं अपने साथी विश्वास व सचिन कम्पनी में नकली यूरिया तैयार करता हूं।
नकली यूरिया की पैकिंग के लिये बार कोड, बाल्टी, ढक्कन व हैण्डल आदि हम लोग दिल्ली में रहने वाले पप्पू से खरीदकर लाते है तथा उन बाल्टियो में माल भरकर उसपर टाटा मोटर्स व आयशर का लेवल, बार कोड लगाकर हूबहू असली जैसी पैकिंग कर देते हैं। हमारे साथी फरीद व सन्नवर गाडी से माल को ले जाकर बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व हाईवे के किनारे ढ़ाबो पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है। जिसे हम आपस में बांट लेते हैं।