Thursday, November 14, 2024

सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के भाई की शादी से मच गया बवाल, बसपा ने प्रशांत गौत्तम समेत कई नेता पार्टी से निकाले

मेरठ- मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के भाई के विवाह से ऐसा बवाल खड़ा हो गया कि जिससे बसपा में हड़कंप मच गया। बसपा सुप्रीमों ने सुम्बुल के भाई की शादी में शामिल होने पर मेरठ मंडल के बसपा प्रभारी समेत 3 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है।

 

सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा, मुज़फ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधु है और बसपा के पूर्व सांसद और कॉर्डिनेटर बाबू मुनकाद अली की बेटी है। 7 नवंबर को सुम्बुल राणा के भाई की शादी का कार्यक्रम था, जिसके लिए मेरठ के किठौर समेत गाजियाबाद के एक फार्म हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। शादी के वलीमा की दावत के कार्ड में मुनकाद अली से अपने समधी कादिर राणा का भी नाम छपवा रखा था जिससे उनके बेटे की शादी पर बसपा सुप्रीमो मायावती की टेढ़ी नजर पड़ी हुई थी।

बताया जाता है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के निजी सचिव  मेवालाल गौत्तम ने मेरठ के पार्टी नेताओं को फोन कर यह ताकीद की थी कि वह मुनकाद अली के बेटे के कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखें।
दरअसल मीरापुर से बसपा के प्रत्याशी शाहनगर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके चलते बसपा को आशंका थी कि मुनकाद अली की बेटे की शादी में सुम्बुल राणा और उनके ससुर कादिर राणा भी आएंगे और उनके साथ बसपा नेताओं के फोटो सार्वजनिक होंगे, जिससे मीरापुर के बसपा प्रत्याशी की संभावनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
बताया जाता है कि इसी के कारण बसपा सुप्रीमों के निजी सचिव मेवा लाल गौत्तम ने पार्टी नेताओं को फोन कर शादी से दूरी बनाए रखने को कहा था।  इस तरह की फोन वार्ता का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बसपा के कई नेताओं को मुनकाद अली से नजदीकी के कारण शादी से दूरी बनाना गवारा नहीं हुआ, जिसके चलते पार्टी ने मेरठ के वरिष्ठ बसपा नेता और मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत जिला प्रभारी महावीर सिंह प्रधान समेत दिनेश काजीपुर को बसपा से निष्कासित कर दिया है। शनिवार को उनके निष्कासन के आदेश मेरठ के जिलाध्यक्ष मोहित जाटव ने जारी किये है। श्री जाटव ने बताया कि उन्हे पहले भी पार्टी विरोधी गतिविधियों से दूर रहने को कहा गया था लेकिन वे नहीं मान रहे थे इसी कारण उन्हें निकाला गया है।
प्रशांत गौतम का कहना है कि मेरी जानकारी में आया है कि मुझे पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निकाला  गया है। उन्होंने स्वीकारा कि पिछले दिनों बहन जी के पीए मेवालाल गौत्तम का मुझे फोन आया था कि आपको मुनकाद के बेटे की शादी में नहीं जाना है, क्योंकि वहां पर कादिर राणा और उनकी पुत्रवधू जो मीरापुर से सपा की प्रत्याशी हैं, वे भी आएंगे और फोटो खींचेंगे, इससे हमारे मीरापुर के प्रत्याशी के चुनाव पर असर पड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि मेरे और मुनकाद अली के पारिवारिक संबंध है और वह हमारे हर फंक्शन में आते हैं, इसलिए हम भी उनके हर फंक्शन में जाते हैं। प्रशांत गौतम ने बताया कि वहां न तो कादिर राणा आए थे, और न ही सुम्बुल राणा आई थी, और समाजवादी पार्टी के मुजफ्फरनगर के कोई और नेता भी नहीं थे, उसके बावजूद भी पार्टी ने मुझे पार्टी विरोधी गतिविधियों में आरोपित कर निकाला है ,यह मेरी समझ से बाहर है। प्रशांत गौतम ने बताया कि बसपा सुप्रीमो के सचिव मेवा लाल गौत्तम की ऑडियो उनके पास सुरक्षित है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय