नोएडा । 29 अक्टूबर को गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जिला सिविल एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन गौतमबुद्व नगर के अधिवक्ता आज भी हड़ताल पर रहें। वकील गाजियाबाद जिला जज को बर्खास्त करने के साथ ही लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहें है।
जिला सिविल एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन गौतमबुद्व नगर के अध्यक्ष उमेश भाटी व सचिव धीरेंद्र भाटी ने बताया कि वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में जिले के वकीलों का धरना प्रदर्शन जारी है। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के वकीलों के साथ खड़ी है। पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया है। वकीलों ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।