शामली। जनपद के कलेक्ट्रेट पहुंचे भीम आर्मी के दर्जनों लोगों ने अस्पताल में हुई डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत के मामले में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद भीम आर्मी के लोगों ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उक्त अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सीज किए जाने व आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की है।
रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर
भीम आर्मी के लोगों का साफ तौर पर कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से चलते जिले के विभिन्न कस्बे में अस्पतालों के नाम पर कत्लखाने संचालित किया जा रहे हैं। जहाँ बिना डिग्री के फर्जी डॉक्टर मरीजों की जान ले रहे हैं। लेकिन अब भीम आर्मी ने इस व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अब इस तरह से किसी भी फर्जी चिकित्सक को किसी भी मरीज की जान लेने नहीं दी जाएगी।
कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा
आपको बता दें कि मामला शामली जनपद के थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा थाना भवन से जुड़ा है। जहां पर श्री बालाजी हॉस्पिटल में करीब एक महापूर्व क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी महिला पूनम की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके संबंध में मृतका के परिजनों द्वारा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। लेकिन इतना समय भी जाने के बावजूद भी संचालित किए जाने हॉस्पिटल को धड़ल्ले से संचालित किए जाने व आरोपी चिकित्सक द्वारा निरंतर उपचार करने से आक्रोशित मृतक महिला के परिजन भीम आर्मी के दर्जनों पदाधिकारी को कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में हाथों में तख्तिया लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहाँ उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा।
मुज़फ्फरनगर की जनकपुरी में युवक की बलकटी से काटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के पदाधिकारी प्रभात अनुज भारती ने कहां कि शामली जनपद के कस्बा थाना भवन में डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हो जाने के बावजूद भी ना तो स्वास्थ्य विभाग कुछ कर रहा है और ना ही मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी कर रही है। जिससे साफ दिखाई देता है कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस किस तरह से ऐसे फर्जी चिकित्सकों पर मेहरबान है। जिसके चलते भीम आर्मी ने बेहद आक्रोश है और आज उक्त अस्पताल को सीज किए जाने व आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया है। अगर जल्दी उनकी मांगे पूरी ना हुई तो फिर मृतका को इंसाफ दिलाने के लिए भीम आर्मी बड़ा आंदोलन करेगी।