Friday, January 3, 2025

मथुरा में हॉलमार्क का भी चल रहा था नकली केंद्र, अब असली केंद्र करेगा मुकदमा दायर

मथुरा – मथुरा में शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कोयला वाली गली में चल रहे नकली हालमार्क केन्द्र के मामले में अब ब्यूरो आफ इन्डियन स्टैंन्डर्ड्स ( बीआईएस) अदालत में सजा के लिये वाद जारी करेगा।

कादिर राणा की पुलिस से हुई झड़प, बोले-मुझे फांसी पर ही लटकवा दो !

 

बीआईएस ने शनिवार को कोयलावाली गली में चल रहे नकली हालमार्क केन्द्र पर छापा मारा था। बीआईएस के सहायक निदेशक विष्णु ने बताया कि कानूनी राय ली जा रही है तथा मामले केा मथुरा की किसी अदालत में दायर किया जाएगा तथा अदालत बीआईएस के नियमों के अनुसार इस केन्द्र को चलानेवालों को सजा देगी।

बंटिए मत, वरना रामनवमी और गणपति शोभा यात्रा पर पथराव करेंगे पत्थरबाज – योगी

 

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर संयुक्त निदेशक वीरेन्द्र कुमार रावत , उप निेदेशक अफसर और वे स्वयं कोतवाली पुलिस के साथ शनिवार को कोयलावाली गली में गए थे और वहां पर चल रहे पूनावाला हालमार्क केन्द्र पर छापा मारा गया था तथा शिकायत को सही पाया गया था। उस समय नकली हाल मार्क लगे सोने के लगभग 125 ग्राम आभूषण मौके से बरामद किये गए थे।

कुंदरकी में पुलिसवालों से भिड़ गए चंद्रशेखर आजाद, इस बात पर आया गुस्सा

 

टीम ने न केवल आभूषण जब्त कर लिया था बल्कि टीम अपने साथ केन्द्र से एक लेसर मशीन, सीपीयू एवं डीवीआर भी ले आई थी। उन्होंने बताया कि केन्द्र संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

मेले में मुस्लिम लोगों को सिर्फ पूजन सामग्री और प्रसाद ना बेचने की हिदायत दी गई,अगले साल नो एंट्री-स्वामी यशवीर

 

विधायक पूरन प्रकाश ने नकली हालमार्क चलाने की घटना को गंभीर बताया और कहा कि इससे तो आभूषण खरीदनेवालों को बहुत अधिक नुकसान हो सकता है क्योंकि नकली हाल मार्क के आभूषण में सेाने या चांदी की मात्रा कम हो सकती है लेकिन ग्राहक को भुगतान अधिक धनराशि का करना पड़ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले को बीआईएस अदालत में इस प्रकार पेश करेगी कि दोषी लोगों को अधिक से अधिक सजा मिले।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय