मेरठ। जिले में डेंगू और चिकनगुनिया का हमला तेज होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 10, चिकनगुनिया के 9 और लेप्टोस्पाईरोसिस के एक मरीज मिला। डेंगू के मरीज देहात क्षेत्र में अधिक मिले हैं।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राममंदिर पर हमले की दी धमकी, बढ़ाई गयी अयोध्या की सुरक्षा
डेंगू के मरीज जहां मिले हैं उनमें गोविंदपुर, मकबरा डिग्गी, लखीपुरा और सरधना क्षेत्र हैं। जबकि चिकनगुनिया के मरीज माछरा ब्लाक के गोविंदपुरी के रहने वाले हैं। इनके अलावा लेप्टोस्पाइरोसिस का मरीज भी माछरा के गोविंदपुरी का है।
जिले में अब तक डेंगू के 143, चिकनगुनिया के 15 और लेप्टोस्पाइरोसिस के पांच मरीज मिल चुके हैं। इनके अलावा इस साल अब तक 30 मरीज मलेरिया और तीन मरीज स्क्रब टायफस के मिले हैं।
एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगा रहे थे युवक-युवती, बजता रहा हूटर, वीडियो हुआ वायरल