मेरठ। रिटायर्ड बैंककर्मी और उनकी पत्नी को पांच दिन डिजिटल अरेस्ट कर 1.73 करोड़ रूपये की साइबर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल 03 से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दिल्ली के थाना मोतीनगर वेस्ट निवासी सुक्रीत सहगल पुत्र राजीव सहगल है। पुलिस प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राममंदिर पर हमले की दी धमकी, बढ़ाई गयी अयोध्या की सुरक्षा
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बैंक से रिटायर सूरज प्रकाश के पास 17 सितंबर को एक फोन कॉल आई थी, इसमें साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए उनके खिलाफ 6.80 करोड़ रुपये के धन शोधन का मामला महाराष्ट्र में दर्ज होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने बताया कि उन्हें जेल भेजने की धमकी देकर डराया और पांच दिन तक दोनों को डिजिटल अरेस्ट रखा तथा विभिन्न बैंक खातों में 1.73 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता व 66डी आई0टी0 एक्ट में पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा 338,340(2),61(2) भारतीय न्याय संहिता की बढोत्तरी की गयी।
सहारनपुर मंडल में गन्ना किसानों का 254 करोड़ बकाया, कमिश्नर ने कहा- DM सख्ती से कराये वसूली
पुलिस के मुताबिक थाना साइबर क्राइम की टीम ने मुकदमे में वांछित अभियुक्त सुक्रीत सहगल के 12 नवम्बर को समय 19.15 बजे आस्ट्रेलिया से आने पर इमीग्रेशन क्लीयरेन्स हेतु दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उपस्थित होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल 03 दिल्ली से गिरफ्तार किया गया हैं। प्रवक्ता के अनुसार इस मामले में अब तक थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 09 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।