गाजियाबाद। ससुराल पक्ष के कुछ सदस्यों ने घर में घुसकर दामाद के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। बाद में दोनों पक्षों को पुलिस द्वारा थाने ले जाया गया। वहां बातचीत के उपरांत समझौता हो गया। इस बीच लौटते समय थाने के बाहर पीडि़त को पुन: पीटा गया। विजय नगर थानांतर्गत मवई गांव में मनीष कुमार सपरिवार रहते हैं। विगत 13 अक्तूबर को ससुराल पक्ष के कुछ सदस्य 15-20 व्यक्तियों के साथ उनके घर पर आए थे।
मुजफ्फरनगर में हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, कई परिवार बने शिकार
इस दौरान आरोपियों ने मनीष के अलावा उनकी मां और भाई से मारपीट की थी। सूचना पर वहां आई पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। वहां दोनों पक्ष में समझौता हो गया। वहां से घर लौटते वक्त थाने के बाहर मनीष की पत्नी के फुफेरे भाई हरीश और मोहित आदि ने उन्हें पकड़ कर मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर आए पुलिस कर्मियों ने उन्हें बचाया।
जाट कॉलोनी में निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ लोगों में भड़का गुस्सा, नेताओं और अफसरों से जताई नाराजगी
मनीष का आरोप है कि सभी व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति के होने के कारण अपना पैतृक स्थान छोडक़र गाजियाबाद में रह रहे हैं। उधर, एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।