नयी दिल्ली – आम आदमी पार्टी के महेश कुमार आज दिल्ली के महापौर निर्वाचित हुए। श्री कुमार देव नगर, वार्ड संख्या – 84 से पार्षद है। उन्होंने महापौर पद के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार किशन लाल को 03 वोटो से हराया।
मुजफ्फरनगर में दुकान पर बुलडोजर चलाने वाला आरएसएस पदाधिकारी गिरफ्तार, भाकियू ने फिर बनवा दी दुकान !
आम आदमी पार्टी के महेश खींची ने गुरुवार को भाजपा के किशोर लाल को हराकर दिल्ली में मेयर पद का चुनाव जीत लिया। इस वर्ष मेयर पद एससी उम्मीदवार के लिए आरक्षित था। उनका कार्यकाल अगले साल मार्च तक रहेगा। चुनाव अप्रैल में होने थे लेकिन इसमें देरी हुई।
महापौर पद के निर्वाचन के लिए कुल 265 वोट डाले गए, जिसमें से दो वोट अवैध घोषित किये गए। श्री कुमार को 133 मत प्राप्त हुए, वहीं श्री लाल ने 130 मत हासिल किये। श्री लाल शकुरपुर, वार्ड संख्या – 62 से पार्षद है।
शुकतीर्थ में लगाई थी जूस की दुकान, यशवीर महाराज ने देखा ‘आधारकार्ड’ तो निकला मुस्लिम, करा दी बंद !
करोल बाग के देवनगर से आआपा पार्षद महेश खींची ने मेयर पद के लिए दिल्ली नगर निगम की कार्यवाही के दौरान हुए मतदान में जीत दर्ज की है। 273 के सदन में 8 पार्षदों ने मतदान नहीं किया। 265 पार्षदों में 133 वोट आआपा और 130 वोट भाजपा उम्मीदवार को मिले और दो को आमान्य करार दिया गया है। कांग्रेस ने मेयर पद पर चुनाव का बहिष्कार किया था। उसका कहना था कि दलित उम्मीदवार को पूरे एक साल का कार्यकाल मिलना चाहिए।
मुज़फ्फरनगर में हादसे में कोहरे के कारण ट्रक काली नदी में गिरा, चालक की दर्दनाक मौत
महेश खींची, शैली ओबेरॉय की जगह लेंगे। चुनाव में हुई देरी के चलते वे अब केवल पांच महीने यानी अगले साल मार्च तक मेयर रहेंगे। जीत के बाद महेश खींची ने आआपा संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जीत में भागीदार बने सभी पार्षदों का विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे जितना समय मिला अब दिल्ली के लिए काम करेंगे। वे विशेष तौर पर दिल्ली में स्वच्छता पर ध्यान देंगे।
15 साल के आदिल को आवारा कुत्ते ने काटा, रेबीज के कारण हो गई मौत
आम आदमी पार्टी के श्री रविंद्र भारद्वाज उप महापौर के पद पर निर्विरोध चुने गए। श्री भारद्वाज अमन विहार, वार्ड संख्या – 41 से पार्षद है। उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार, भाजपा की पार्षद नीता बिष्ट ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन में मेयर चुनाव के दौरान अराजकता की स्थिति भी देखने को मिली। कांग्रेस पार्षदों ने दलित मेयर के लिए आवंटित कार्यकाल कम किए जाने के मुद्दे पर नारेबाजी की और आसन के समक्ष आ गए। वहीं आआपा पार्षदों ने केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए।