कैराना। कैराना क्षेत्र से सहारनपुर में आयोजित गुर्जर समाज की गौरव यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को पुलिस द्वारा रोकने के लिए सात मार्गों पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर नाकाबंदी की गई।
सोमवार को जनपद सहारनपुर के फन्दपुरी में प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद गुर्जर समाज के लोगों द्वारा जबरन निकाली गई सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार गौरव यात्रा में शामिल होने वाले क्षेत्र के लोगों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने प्रातः 6 बजे गांव बुच्चाखेड़ी, तीतरवाडा, खुरगान, भूरा, कांधला व शामली बाइपास मार्गों पर पुलिस तैनात रही।
इस दौरान दर्जनों पुलिसकर्मियों ने मार्गों पर तैनात रहकर किसी भी निजी वाहन में दो से अधिक संख्या में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। वही यात्रा में जाने वाले लोगों पर पूर्णतः रोक लगा कर रखी। यात्रा में शामिल होने वाले लोग भी पुलिस को चकमा देकर खेतों व गांवों के रास्तों से पहुँचकर कर यात्रा में शामिल हुए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह भी मार्ग पर गस्त करते रहें।