कैराना। सीएचसी प्रांगण में पूर्वी कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ढाई करोड़ की लागत से पचास बेड के कोविड अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
शासन की ओर से सीएचसी प्रांगण में पचास बेड के कोविड़ अस्पताल को हरी झंडी मिलने के बाद पूर्वी कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। ढाई करोड़ की लागत से निर्मित इस कोविड अस्पताल से नगर वासियों को कई बड़ी सुविधाएं मिलेंगी।
चिकित्सा अधीक्षक शैलेंद्र चौरसिया ने बताया कि इसी नवनिर्मित अस्पताल में ब्लड बैंक की भी सुविधा होगी। जिसके बाद पीड़ितों को राहत मिलेगी और उन्हें अन्य स्थानों से ब्लड लाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। पूर्व में वन विभाग की अनुमति मिलने के बाद हरे वृक्षों की बोली नीलामी कराने के बाद उन्हें काट दिया गया था।
अब उसी स्थान पर ढाई करोड रुपए की लागत से 50 बेड के कोविड अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि इसी प्रांगण में बीस बेड के एक कोविड अस्पताल की बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है जिसका शुभारंभ अभी होना बाकी है।