रूड़की। रूड़की में पुलिस ने बिना सत्यापन के मकानों में रह रहे 12 मकान मालिकों पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने बिना आईडी प्रूफ के रह रहे 12 मकान मालिकों के चालान काट दिए। वही 18 मज़दूरी करने वालों को हिरासत में लेकर नकद जुर्माने की कारवाई भी की।
रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि गंगनहर कोतवाली पुलिस के द्वारा बिना सत्यापन के रह रहे लोगों के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राम पाडली गुज्जर,तेलीवाला में पुलिस में सत्यापन अभियान चलाया गया था। जिसमें पुलिस ने 12 मकान मालिकों के चालान की कार्रवाई की गई और उनका एक लाख बीस हजार रुपए का जुर्माना किया। साथ ही उन्होंने बताया कि बिना पहचान पत्र के क्षेत्र में फेरी लगाने वाले लोगों के चालान काटे गए हैं।
18 लोगों को हिरासत में लेकर नगद पांच-पांच के चालान काटे गए हैं। बीएल भारती ने बताया कि आगे भी सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस द्वारा विक्की पुत्र अछ्छर सिह निवासी सारदा नगर थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर,शिवा पुत्र रमेश निवासी शहद नगली जिला अमरोहा,करन पुत्र रामेश्वर निवासी शहद नगली जिला अमरोहा,सन्नी सिह पुत्र प्रीतम सिह निवासी सारदा नगर थाना कुतुबशेर सहारनपुर, गोविन्दा पुत्र मोर सिह निवासी ग्राम जाटोवास थाना मीरुवास जिला चुऊ राजस्थान,राजेश पुत्र सहीराम निवासी मेउवास जिला चुरू राजस्थान,शेठी पुत्र पप्पू निवासी एतवान लेग्या थाना भिवाणी जिला भिवाणी हरियाणा,दीपक कुमार पुत्र अमर सिह निवासी मोदीनगर थाना मोदी नगर गाजियाबाद,सरजू पुत्र राम प्रकाश निवासी पूरेबजोर थाना सुकन बाजार निलम अमेठी,असलम पुत्र मूदा निवासी ग्राम तेल्लीवाला रुडकी,अब्दुल रहमान पुत्र जब्बार हसन निवासी अम्बोली थाना देबबन्द अब्दुल सत्तार पुत्र रोबल शेख निवासी डागबाज थाना काधी जिला मुर्शिदाबाद कलकत्ता,शाहरुख उर्फ बिल्ली पुत्र लियाकत निवासी गुलाब नगर रुडकी गंगनहर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, नवीन कुमार, प्रदीप कुमार हेड कांस्टेबल ब्रिज किशोर,का. प्रीतम सिंह दीपक चौधरी, विनोद डोभाल पोस्टेबल विजया भारती, हो0गा0 जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।