चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस यदि जीतती तो मुख्यमंत्री पद की दूसरी बड़ी दावेदार कुमारी शैलजा अपने ही गांव में कांग्रेस को जीत नहीं दिलवा पाई और यहां भाजपा दोगुनी वोटो से ज्यादा से चुनाव जीत गई है ।
कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता और सांसद कुमारी शैलजा विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी नाराजगी को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी रही है, वे भूपेंद्र सिंह हुड्डा से अपनी नाराजगी भी कई बार सार्वजनिक कर चुकी थी और कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री बनने की इच्छा भी जाहिर कर रही थी ।
अब चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि उनके अपने ही गांव में वह कांग्रेस को जीत नहीं दिला पाई है ।
उकलाना सुरक्षित विधानसभा में उनके ग्राम प्रभु वाला में भाजपा को 1889 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस को केवल 906 वोट मिले हैं यानि कि इस गांव में भाजपा ने कॉन्ग्रेस से दोगुनी से ज्यादा वोट पाई है।
कुमारी शैलजा के गांव की इस रिपोर्ट पर सोशल मीडिया पर जमकर चटकारे लिए जा रहे हैं।